Advertisement
20 September 2025

असम सरकार जुबिन की मौत मामले की जांच कराएगी: हिमंत विश्व शर्मा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार गायक जुबिन गर्ग की मौत मामले की जांच कराएगी।

‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ के आयोजक श्यामकानु महंता और गायक के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ मोरीगांव पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘असम पुलिस जुबिन गर्ग की मौत मामले की जांच करेगी और महंत और सिद्धार्थ शर्मा के साथ-साथ गायक के अंतिम क्षणों में उनके साथ मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।’’

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि गर्ग को हादसे से एक रात पहले एक पार्टी में ले जाया गया था और ‘हम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या यह सच है।’

जुबिन गर्ग की शुक्रवार को सिंगापुर में ‘‘बिना लाइफ जैकेट के समुद्र में तैरते समय’’ मौत हो गई थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Assam government, investigate Zubin's death case, Himanta Biswa Sarma
OUTLOOK 20 September, 2025
Advertisement