Advertisement
10 April 2018

उन्नाव रेप केस में पुलिस ने भाजपा MLA के भाई अतुल सेंगर को किया गिरफ्तार

यूपी के उन्नाव मामले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर के भाई अतुल सेंगर को गिरफ्तार किया है। सोमवार को पुलिस ने विधायक कुलदीप सेंगर के चार समर्थकों को भी गिरफ्तार किया है।


पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उनके पिता के साथ मारपीट की गई थी। वहीं, पीड़िता का कहना है कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को क्यों नहीं गिरफ्तार किया जा रहा है। मुझे नहीं पता कि उनके भाई को गिरफ्तार किया गया है। मैं मांग करती हूं कि उनको फांसी पर लटकाया जाए। उन लोगों ने मेरी जिंदगी नर्क बना दी है। मुझे न्याय चाहिए। उन्होंने मेरे पिता को मारा है।

Advertisement

 


 

यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर लिया गया है। दुष्कर्म पीड़िता के पिता से मारपीट करने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है। डीजीपी का कहना है कि यूपी पुलिस ने कोई लापरवाही नहीं की है। जो भी दोषी सामने आएंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, बताया जा रहा है कि गैंगरेप पीड़िता के पिता सुरेंद्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह की जेल में मौत के मामले में स्टेशन अफसर अशोक सहित 6 को सस्पेंड कर दिया गया है।

उन्नाव के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती के पिता की सोमवार तड़के जेल में मौत हो गई थी। पीड़ित परिवार ने विधायक और उनके भाई पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी पिटाई से ही पिता की मौत हुई है। 

गौरतलब है कि बीते रविवार को मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर कार्रवाई नहीं होने से परेशान गैंगरेप पीड़िता ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था। पीड़िता ने आशंका भी जाहिर की थी कि उसकी और उसके परिजनों की हत्या हो सकती है। बावजूद इसके पुलिस द्वारा न ही गैंगरेप आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई और न ही उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Atul Singh, brother of BJP MLA, has been arrested, in connection with death, of Unnao rape victim's father, in jail
OUTLOOK 10 April, 2018
Advertisement