Advertisement
22 April 2020

दिल्ली की आजादपुर मंडी में कोरोना से एक विक्रेता की मौत, राजधानी में अब तक 47 ने गंवाई जान

FILE PHOTO

देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने की हर संभव कोशिश करने के बाद भी कुछ खबरें ऐसी आ रही हैं जिससे इसके प्रसार का खतरा दोगुना हो रहा है। ऐसी ही एक खबर दिल्ली के आजादपुर मंडी से आई है, जहां लॉकडाउन के बाद भी हजारों लोगों का आना जाना लगा हुआ है। आदाजपुर मंडी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां कोरोना से पहली मौत की खबर आई है।

एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी में लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना वायरस ने मंगलवार को एक विक्रेता की जान ले ली। बताया जा रहा है कि आदती कटहल का थोक व्यापारी था। 2 दिन पहले उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में ले जाया गया था। जहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी और मंगलवार को उसकी मौत हो गई।

मंडी को कोरोना मुक्त रखने के हुए कई प्रयास

Advertisement

मालूम हो कि आजादपुर मंडी को कोरोना मुक्त रखने के लिए सैनिटाइजर टनल लगाने के साथ ही ऑड इवन सहित कई योजनाओं को यहां लागू किया गया था। एक व्यापारी को सिर्फ एक ट्रक मंडी के अंदर लाने की इजाजत देने के साथ ही टोकन द्वारा एंट्री दी जा रही थी।

आदमी की मौत के बाद खौफजदा लोग

पहले से ही इस बात की जानकारी सभी को थी कि इस मंडी में लोगों का आना जाना लगा ही रहता है। यही कारण है कि सरकार हर संभव कोशिश कर रही थी कि इस मंडी को कोरोना से पूरी तरह से सुक्षित रखा जाए। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के आजादपुर मंडी में कोरोना से पहली मौत होने की सूचना के बाद कुछ विक्रेताओं का कहना है कि उस ब्लॉक को जहां उनकी दुकान थी, सील कर दिया गया है, वहां कोई भी नहीं है। उस तरफ के विक्रेताओं का कहना है कि उनकी दुकानों को बैरिकेड किया जाए और किसी को भी अनावश्यक रूप से वहां आने की अनुमति न दी जाए। मंडी एसोसिएशन का कहना है कि जो लोग आदमी के संपर्क में आएं हो वह तुरंत अपनी मेडिकल जांच करा लें।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Azadpur Market, reported, first COVID-19 related death, 57-yr-old seller, died.
OUTLOOK 22 April, 2020
Advertisement