Advertisement
17 September 2017

योगी सरकार में अपराधियों के लिए बुरे दिन, 6 महीनों में 420 एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों और गुंडागर्दी के कड़ा संदेश देते हुए इन पर लगाम लगाने की बात कही थी। ऐसे में सरकार की ओर से जारी आंकड़ों की माने तो योगी के सीएम बनने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कई मुठभेड़ को अंजाम दिया गया है।

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, यूपी पुलिस ने 20 मार्च से 14 सितंबर तक कुल 420 एनकाउंटर किए। इन मुठभेड़ों में 84 अपराधी घायल हुए।  वहीं 15 बड़े अपराधियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। इस दौरान 1106 अपराधियों के जेल का रास्ता दिखाया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले छह महीनों में 420 मुठभेड़ों में 15 अपराधियों को मार गिराया गया है। इस दौरान 193 एनकाउंटर मेरठ, 84 एनकाउंटर आगरा और 60 मुठभेड़ बरेली में हुए हैं। यूपी पुलिस ने 868 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 1106 दूसरे अपराधी भी पुलिस के हाथ चढ़े हैं।

Advertisement

राज्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एडीजी आनंद कुमार ने कहा, "हम अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अपराधी की गोली का जवाब गोली से ही दिया जाएगा। हमारी पुलिस का मनोबल काफी ऊंचा है।"

6 सप्ताह में 48 मुठभेड़

नवभारत टाइम्स के मुताबिक, अपराधियों के साथ पिछली 48 मुठभेड़ केवल 6 हफ्तों के भीतर हुई हैं। हालांकि, एनकाउंटर में उत्तर प्रदेश पुलिस को भी नुकसान हुआ है और 88 पुलिसवाले जख्मी हुए हैं।

पहले कहा गया सरेंडर के लिए, फिर की गई कार्रवाई

इंसपेक्टर जनरल (लॉ ऐंड ऑर्डर) हरि राम शर्मा ने मीडिया को बताया कि क्राइम को रोकने के लिए एनकाउंटर पुलिस की कोशिशों का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि इन मुठभेड़ों के दौरान अपराधियों को पहले सरेंडर करने को कहा गया था। जब अपराधियों ने सरेंडर के बजाय फायरिंग की, तभी उनके खिलाफ जवाबी कार्रवाई की गई।

इस महीने भी एनकाउंटर

राहुल श्रीवास्तव (पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर, यूपी पुलिस) ने भी ट्वीट कर प्रदेश पुलिस की प्रशंसा की थी। उन्होंने लिखा था, 12000 का इनामी बदमाश शामली में पुलिस एनकाउंटर में जख्मी, दूसरा मुजफ्फरनगर में जख्मी। अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है।


अपराधियों में दहशत का माहौल

न्यूज18 के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनकाउंटर के मुद्दे पर कहा, “पिछली सरकारों में पुलिस का मनोबल गिरा हुआ था। इसी वजह से अपराधी बेलगाम हो गए थे। लेकिन मेरी सरकार में पुलिस का मनोबल ऊंचा किया गया है।” उन्होंने आगे कहा, “पिछली सरकारों में पुलिस वाले मारे जा रहे थे, लेकिन आज पुलिस गोली का जवाब गोली से दे रही है। अपराधियों में दहशत का माहौल है।”

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bad day, criminals, Yogi government, 420 encounter, 6 months
OUTLOOK 17 September, 2017
Advertisement