Advertisement
24 May 2016

यूपी: बजरंग दल के हथियार प्रशिक्षण शिविर के बचाव में उतरे नाईक

गूगल

प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मंगलवार को बजरंग दल के प्रशिक्षण शिविर को उचित ठहराते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से किसी को कोई नुकसान नहीं है। उन्होंने कहा, आत्मरक्षा के लिए सभी तरह की शिक्षाएं जरूरी हैं। भगवा संगठन ने आतंकवाद से बचाव के नाम पर अयोध्या में अपने कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है। शिविर में हथियारों का प्रशिक्षण दिए जाने के सवाल पर अलीगढ़ में राज्यपाल ने कहा, इस प्रकार के प्रशिक्षण से किसी को कोई नुकसान नहीं है। यह आत्मरक्षा के लिए है और इस तरह की शिक्षा हर किसी के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी भी वर्ग को इस पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

 

हथियारों के प्रशिक्षण शिविर के मुद्दे पर संगठन का बचाव करने की कोशिश करते हुए नाईक ने कहा, जो अपनी रक्षा नहीं कर सकते, देश की रक्षा भी नहीं कर सकते और यदि युवक विशुद्धत: आत्मरक्षार्थ हथियारों का प्रशिक्षण लेते हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। कट्टरपंथी संगठन बजरंग दल का मानना है कि मार्शल आर्ट और हथियार प्रशिक्षण जरूरी है क्योंकि वह कथित खतरों से हिंदू समुदाय को बचाने के लिए पुलिस एवं नेताओं पर भरोसा नहीं कर सकता। विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल के सूत्रों ने बताया कि इस दक्षिणपंथी संगठन का आत्मरक्षा शिविर जो अयोध्या में आयोजित किया गया था, अब सुल्तानपुर, गोरखपुर, पीलीभीत, नोएडा और फतेहपुर में भी आयोजित किया जाएगा। बजरंग दल धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ दंगा और हिंसा फैलाने के आरोपों का सामना कर चुका है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उत्तर प्रदेश, अयोध्या, दक्षिणपंथी संगठन, बजरंग दल, हथियार प्रशिक्षण शिविर, राज्यपाल, राम नाइक, भगवा कार्यकर्ता, सोशल मीडिया, बचाव, आतंकवाद, आत्मरक्षा, UP, Ayodhya, Right-wing, Bajrang Dal, self defence camp, saffron cadres, Arms training, Governor, Ram Naik, defending, So
OUTLOOK 24 May, 2016
Advertisement