Advertisement
31 July 2015

शहीद बलजीत के बेटे को डीएसपी पद

गूगल

 


इस बात की घोषणा करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि आतंकवादी हमले में घायल हुए सभी पुलिस कर्मचारियों और आम नागरिकों को तीन-तीन लाख रूपये की एक्सग्रेशिया ग्रांट और निशुल्क ईलाज भी दिया जाएगा।

एसपी बलजीत सिंह, इंस्पेक्टर बलबीर सिंह और हैड कांस्टेबल तारा सिंह को बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पुलिस मैडल देने के लिए भारत सरकार को सिफारिश करने के लिए गृह विभाग को कहा गया है। हमले में मारे गअ पुलिस कर्मचारियों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। बस ड्राइवर नानक चंद को दो लाख रूपये का नकद ईनाम और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्टेट अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: एसपी (डी) बलजीत सिंह, पंजाब, आतंकी हमला, sp baljeet singh, punjab, Attack
OUTLOOK 31 July, 2015
Advertisement