Advertisement
03 September 2018

जब इस बच्चे की 24 उंगलियां बनीं जान की दुश्मन, रिश्तेदार देना चाहते हैं 'बलि'

ANI

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में एक बच्चे के रिश्तेदार ही उसकी जान के दुश्मन बन बैठे हैं। इस बच्चे का कसूर बस इतना है कि उसके हाथों-पैरों को मिलाकर 20 नहीं बल्कि 24 उंगलियां हैं।

हाथ-पैरों में हैं छह-छह उंगलियां

दरअसल, बाराबंकी के रहने वाले शिवनंदन नामक बच्चे के हाथों और पैरों में 6-6 उंगलियां हैं। जन्म से ही यह बच्चा ऐसा ही है, लेकिन अब उसकी ऐसी शारीरिक बनावट ही उसके लिए खतरा बन गई है, क्योंकि उसके कुछ रिश्तेदारों को लगता है कि बच्चे की बलि देने से वे अमीर हो जाएंगे।

Advertisement

बच्चे की बलि देने से रिश्तेदार हो जाएंगे अमीर

इस पूरे मामले जानकारी मिलते ही पुलिस भी अब इसकी जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी रिश्तेदार किसी तांत्रिक के कहने पर उस बच्चे को मारने की योजना में लगे हुए हैं, जिसने उन्हें बताया कि ऐसा कर देने से वे अमीर हो जाएंगे।

बच्चे को पढ़ाई से वंचित नहीं रहने दूंगा: सर्किल अधिकारी

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस मामले पर सर्किल अधिकारी उमाशंकर सिंह ने कहा, 'हमें शिकायत मिली है। मैं इस मामले की उचित जांच करूंगा और बच्चे को पढ़ाई से वंचित नहीं रहने दूंगा। वह आर्थिक रूप से कमजोर है, इसलिए जब तक मेरी पोस्टिंग यहां है, तब तक उसकी पढ़ाई का खर्च मेरे द्वारा उठाया जाएगा।'

पिता ने बच्चे को स्कूल भेजना भी किया बंद, एक मिनट भी नहीं छोड़ते अकेला’

बच्चे के पिता मजदूरी कर पैसा कमाते हैं, लेकिन जब से रिश्तेदार बच्चे की जान के दुश्मन बने, तब से वह घर पर ही रहकर सुरक्षा में लगे रहते हैं। उन्होंने बच्चे को स्कूल भेजना भी बंद कर दिया है और परिजन एक मिनट के लिए भी बच्चे को अकेला नहीं छोड़ रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Barabanki, Parents of a boy, 12 fingers, 12 toes, relatives, trying to kill. their son
OUTLOOK 03 September, 2018
Advertisement