Advertisement
17 July 2017

इंफाल का बराक पुल ध्वस्त, देश के अन्य हिस्सों से टूटा मणिपुर का संपर्क

इस खबर की जानकारी देते हुए परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह पुल उस समय ध्वस्त हुआ, जब माल से लदा हुआ दस पहियों वाला एक वाहन पुल के ऊपर से गुजर रहा था। उन्होंने बताया कि पुल कल रात से ही नाजुक स्थिति में था।

अधिकारी ने बताया कि पुल टूटने के बाद जिरिबाम से इंफाल जाने वाले माल लदे करीब 200 ट्रक फंस गए हैं। इस हादसे के बाद पुल की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर जारी है।

गौरतलब है कि बराक पुल इंफाल-जिरिबाम राजमार्ग पर स्थित है, जो पहाड़ी जिले तमेंगलांग से गुजरता है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Barak bridge, Imphal, demolished
OUTLOOK 17 July, 2017
Advertisement