Advertisement
25 August 2018

मात्र तीन सालों में नक्सलमुक्त हो जाएगा बस्तर: रमन सिंह

Outlook

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने दावा किया है कि आने वाले तीन सालों में बस्तर नक्सलमुक्त हो जाएगा। जगदलपुर में आयोजित ‘बस्तर विकास संवाद‘ कार्यक्रम में डॉ रमन सिंह ने कहा कि बस्तर अंचल में आने वाले दो-तीन सालों में पूर्ण शांति होगी। बस्तर आज विकास का पर्याय बन चुका है। यहां विकास के बेहतर कार्य हुए हैं, इसका ही नतीजा है कि आज नक्सली बैकफुट पर चले गए हैं।

उन्‍होंने दावा किया कि जिस तरह सरगुजा संभाग को नक्सल मुक्त किया गया है, उसी तर्ज पर आने वाले तीन सालों में बस्तर भी नक्सलमुक्त होगा। बस्तर प्रदेश के सबसे विकासशील संभाग के रूप में जाना जायेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि यहां के आदिवासी सीधे-सादे और शांतिप्रिय लोग  हैं। वे अब किसी झांसे में नहीं आएंगे। सरकार के प्रयास से वे शिक्षा हासिल कर रहे है और सरकार पर विश्वास कर रहे हैं।

दिल्ली से आए 40 पत्रकारों के दल को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि पिछले 15 सालों के कार्यकाल में बस्तर ने विकास के नये आयाम गढ़े हैं। शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य  से लेकर कनेक्टीविटी तक हर मामले में बस्‍तर में तेजी से काम हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि इस दौरान नक्सल समस्या उनके लिए चुनौतीपूर्ण रही लेकिन विकास की गति धीमी नही हुई। अगर बस्तर में विकास देखना है तो दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में देखें। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bastar, naxalism, chhattisgarh, cm raman singh
OUTLOOK 25 August, 2018
Advertisement