बस्तर में दाह संस्कार के लिए पैसे नहीं रहने पर महिला ने दान किया बेटे का शव
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक महिला द्वारा पैसे के अभाव में अपने बेटे के शव को दान करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला बहुत गरीब है और उसके पास दाह संस्कार और शव को गांव ले जाने के लिए पैसे नहीं थे। इसकी वजह से उसने इस तरह का फैसला लिया।
महिला ने बेटे के शव को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज को दान कर दिया है। महिला की एक रिश्तेदार ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया कि हम लोग काफी गरीब है और शव को घर तक ले जाने में सक्षम नहीं थे। कोई भी हमारी सहायता के लिए नहीं आया। ऐसे में अस्पताल के एक व्यक्ति ने हमें शव को दान करने की सलाह दी।
मेडिकल कॉलेज के शव गृह के प्रभारी मंगल सिंह ने भी बताया कि परिवार वास्तव में काफी गरीब है। ऐसे में उन्हें कहा गया कि अगर वे चाहे तो शव को मेडिकल कॉलेज को दान कर सकते हैं।
जिस व्यक्ति का शव दान किया गया है उसका नाम बामन था। उसे 12 फरवरी को अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया था। इसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया था पर उसे बचाया नहीं जा सका। उसकी मौत 15 फरवरी को हो गई।