Advertisement
15 June 2017

योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरे से पहले ही गिरा पंडाल, नीतीश बोले- खाली हाथ न आएं

दरअसल, दरभंगा में आज दोपहर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की सभा होनी है, लेकिन मौसम ने सभा से पहले ही रुकावट पैदा कर दी है। अहले सुबह चार और पांच बजे के बीच आई तेज आंधी और पानी ने योगी के सभा स्थल ध्वस्त कर दिया। सभा स्थल पर बने 45 हजार स्कवायर फीट का वाटर प्रूफ पंडाल पूरी तरह से गिरकर नष्ट हो गया, जिससे योगी की सभा होने पर भी प्रश्न उठने लगे हैं, लेकिन जानकारी के मुताबिक अब सीएम योगी की सभा खुले मैदान में होगी।

गौरतलब है कि योगी के बिहार दौरे से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश में अपने समकक्ष योगी आदित्यनाथ से बुधवार को आग्रह किया कि वह खाली हाथ बिहार का दौरा नहीं करें बल्कि शराबबंदी और स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण लागू करें। योगी आदित्यनाथ की बहुचर्चित दरभंगा यात्रा पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा था कि वह खाली हाथ ही आ रहे होंगे जबकि मैं यहां विभिन्न विकास योजनाओं को शुरू करने के लिए आया हूं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सीएम योगी, बिहार दौरा, गिरा पंडाल, नीतीश, खाली हाथ न आएं, visit of Bihar CM Yogi, pandal destroyed
OUTLOOK 15 June, 2017
Advertisement