Advertisement
18 November 2024

बंगाल: महिला चिकित्सक को न्याय दिलाने के लिए 100 साइकिल सवारों ने 10 किलोमीटर की रैली निकाली

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक महिला चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर रविवार को 100 साइकिल सवारों ने श्यामबाजार इलाके से अस्पताल तक 10 किलोमीटर की रैली निकाली। महिला चिकित्सक के साथ यह घटना अगस्त में हुई थी।

पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट के प्रदर्शनकारी चिकित्सकों के ‘अभय मंच’ और नागरिक समाज संगठनों के सदस्यों द्वारा आयोजित यह साइकिल रैली सोदेपुर ट्रैफिक मोड़ से शुरू हुई। रैली जहां से शुरू हुई वह स्थान मृतक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक के उत्तर 24 परगना जिले में घर से ज्यादा दूर नहीं है।

साइकिल सवारों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से लगभग 200 मीटर दूर श्यामबाजार क्रॉसिंग तक पहुंचने के लिए बेलघिया, रथतला, डनलप और सिंथिर मोड़ जैसे विभिन्न स्थानों को पार किया।

Advertisement

मृतक की मां ने साइकिल सवारों में से एक को प्रतीकात्मक मशाल सौंपी और उन्हें आशीर्वाद दिया। प्रदर्शनकारियों ने मृतका का नाम अभया (निडर और अपराजित) रखा है। रैली के दौरान प्रत्येक साइकिल सवार ने एक मशाल थामी हुई थी। साइकिल रैली का आयोजन नौ अगस्त को हुई घटना के 100 दिन बीत जाने के मौके पर किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bengal, 100 cyclists, 10 km rally, Justice, female doctor
OUTLOOK 18 November, 2024
Advertisement