Advertisement
25 April 2021

बंगाल के इस दिग्गज बीजेपी नेता को दूसरी बार हुआ कोरोना, नहीं डाल पाएंगे वोट

TWITTER

पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हो गई है। यह जानकारी बाबुल सुप्रीयो ने खुद ट्वीट कर दी है। 

उन्होंने ट्वीट किया कि मैं दूसरी बार पॉजिटिव हुआ हूं। दुखी हूं कि 26 अप्रैल को आसनसोल में अपना वोट नहीं डाल पाऊंगा।

बता दें कि कोरोना महामारी के बीच राज्य में विधानसभा चुनाव आयोजित हो रहे हैं। इस बीच टीएमसी के नेताओं ने भाजपा नेता दिलीप घोष और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने जनसभा में कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। उनकी रैलियों में 500 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। उन्होंने इस मामले में चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज की है।

Advertisement

देश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 3,49,691 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,69,60,172 हुई। 2,767 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,92,311 हो गई है। वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 26,82,751 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,40,85,110 है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 25,36,612 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14,09,16,417 हुआ।

भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27,79,18,810 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17,19,588 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बीजेपी नेता बाबुल सुप्रीयो, बाबुल सुप्रीयो की पत्नी, बाबुल सुप्रीयो को कोरोना, पश्चिम बंगाल चुनाव, आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के सांसद, BJP leader Babul Supriyo, wife of Babul Supriyo, Babul Supriyo to Corona, West Bengal elections, MP from Asansol Lok Sabha const
OUTLOOK 25 April, 2021
Advertisement