गुजरात चुनाव : भैयूजी महाराज भाजपा की नैया पार लगाएंगे
कई धर्मगुरु भी उनसे मुलाकात कर रहे हैं। हालांकि नेताओं व अफसरों के मिलने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया, लेकिन भैयूजी का जलवा देखकर लगता है कि अगले चुनाव में वही भाजपा के खेवनहार बनकर उतरेंगे।साल 2007 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के लिए विहिप के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य आचार्य धर्मेंद्र ने मोर्चा संभाला था। 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने का जिम्मा बाबा रामदेव ने उठाया।
उन्होंने गुजरात के कई जिलों व तहसीलों में घूमकर भाजपा को जिताने की अपील और प्रचार किया। यही नहीं 2014 में लोकसभा चुनाव में भी नरेंद्र मोदी को जिताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी। अब 2017 के विधानसभा चुनाव में भैयूजी भाजपा के संकटमोचक बनेंगे।
पाटीदार, दलित व ओबीसी आंदोलन और भाजपा के 20 साल के शासन के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर को देखते हुए पार्टी युवाओं को आकर्षित करने के लिए भैयूजी को मैदान में उतारेगी। भैयूजी ने भी प्रत्यक्ष तौर पर कहा है कि वह गुजरात आते रहेंगे और प्रदेश के युवाओं का मार्गदर्शन करने के लिए गांव-गांव, शहर-शहर घूमते रहेंगे।