Advertisement
12 May 2021

वैक्सीन पर छिड़ी बहस: बोले मनीष सिसोदिया- भारत बायोटेक ने दिल्ली को डोज देने से किया इनकार

File Photo

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि कोरोना की वैक्‍सीन कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने राजधानी को वैक्‍सीन सप्‍लाई करने से इनकार कर दिया है। सिसोदिया ने ये बातें बुधवार को कही है।

ये भी पढ़ें- देश में वैक्सीन की किल्लत बरकरार, दिल्ली-कर्नाटक समेत कई राज्य ग्लोबल टेंडर जारी करने पर मजबूर

वहीं, कंपनी ने कहा है कि ये दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि कुछ राज्‍य उसके इरादों को लेकर शिकायत कर रहे हैं। देश में इस वक्त वैक्सीन का तीसरा चरण चल रहा है। एक मई से 18 साल से ऊपर के सभी व्यस्कों का टीकाकरण शुरू किया गया है लेकिन देश वैक्सीन की किल्लत से अब जुझ रहा है। दिल्ली में डोज उपलब्ध ना होने की वजह से दर्जनों सेंटर्स में ताला लटक गया है।

Advertisement

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा है कि केजरीवाल सरकार ने 1.34 करोड़ वैक्सीन की डिमांड की थी, जिसमें दोनों तरह की वैक्सीन शामिल थीं। लेकिन, भारत बायोटेक ने दिल्ली सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वे उन्हें वैक्सीन नहीं दे सकता, क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bharat Biotech, Covaxin Dose, Manish Sisodia, भारत बायोटेक, कोवैक्सीन, मनीष सिसोदिया
OUTLOOK 12 May, 2021
Advertisement