Advertisement
13 October 2016

भारतीय किसान यूनियन ने 14 अक्टूबर को लखनऊ में बुलाई पंचायत

गूगल

भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मलिक चौधरी के मुताबिक राकेश टिकैत के आवास पर हुई एक बैठक में टिकैत ने जिले के पदाधिकारियों के बीच कहा कि तीन साल से गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाया गया है और ऊपर से सरकार ने मिल मालिकों से मिलने वाला ब्याज भी माफ करके किसानों के साथ धोखा किया है। टिकैत ने कहा कि इस पर चुप रहना ठीक नहीं, इसलिए आगामी 14 अक्टूबर को लखनऊ की किसान पंचायत में आप लोग हर ब्लॉक से कम से कम 100 किसान लेकर पहुंचें। इस पंचायत के जरिये यूनियन गन्ना किसानों के बकाया भुगतान और गन्ना मूल्य बढ़ाने के लिए अखिलेश सरकार पर दबाव बनाएगी। यह आहवान प्रदेश के सभी जनपदों से किया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारतीय किसान यूनियन, गन्ना ‌किसान, किसान पंचायत, धर्मेन्द्र मलिक चौधरी, राकेश टिकैत, अखिलेश सरकार, Bhartiya Kisan Union, Sugarcane Farmer, Kisan Panchayat, Dharmendra Maliik Chaudhary, Rakesh Tikait, Akhilesh Govt
OUTLOOK 13 October, 2016
Advertisement