13 October 2016
भारतीय किसान यूनियन ने 14 अक्टूबर को लखनऊ में बुलाई पंचायत
भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मलिक चौधरी के मुताबिक राकेश टिकैत के आवास पर हुई एक बैठक में टिकैत ने जिले के पदाधिकारियों के बीच कहा कि तीन साल से गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाया गया है और ऊपर से सरकार ने मिल मालिकों से मिलने वाला ब्याज भी माफ करके किसानों के साथ धोखा किया है। टिकैत ने कहा कि इस पर चुप रहना ठीक नहीं, इसलिए आगामी 14 अक्टूबर को लखनऊ की किसान पंचायत में आप लोग हर ब्लॉक से कम से कम 100 किसान लेकर पहुंचें। इस पंचायत के जरिये यूनियन गन्ना किसानों के बकाया भुगतान और गन्ना मूल्य बढ़ाने के लिए अखिलेश सरकार पर दबाव बनाएगी। यह आहवान प्रदेश के सभी जनपदों से किया गया है।