27 May 2022
एनडीएमसी के अध्यक्ष नियुक्त हुए 1990 बैच के आईएएस अधिकारी भूपिंदर सिंह भल्ला
ANI
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) को नया अध्यक्ष मिल गया है। आईएएस अधिकारी बीएस भल्ला को एनडीएमसी का चैयरमेन बनाया गया है। शुक्रवार को जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई। वह नगर निकाय में 1989 बैच के आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र की जगह लेंगे।
भल्ला 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं और वर्तमान में दिल्ली के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर तैनात हैं। आईएएस भल्ला इससे पहले दिल्ली सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।