Advertisement
27 May 2022

एनडीएमसी के अध्यक्ष नियुक्त हुए 1990 बैच के आईएएस अधिकारी भूपिंदर सिंह भल्ला

ANI

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) को नया अध्यक्ष मिल गया है। आईएएस अधिकारी बीएस भल्ला को एनडीएमसी का चैयरमेन बनाया गया है। शुक्रवार को जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई। वह नगर निकाय में 1989 बैच के आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र की जगह लेंगे।

भल्ला 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं और वर्तमान में दिल्ली के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर तैनात हैं। आईएएस भल्ला इससे पहले दिल्ली सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bhupinder Singh Bhalla, new chairman, New Delhi Municipal Council
OUTLOOK 27 May, 2022
Advertisement