Advertisement
29 April 2025

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बड़ा फैसला, कश्मीर घाटी के इन 48 पर्यटन स्थलों को किया गया बंद

पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनज़र, जिसमें 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, प्रशासन ने कश्मीर घाटी में कई पर्यटन स्थलों को बंद करने का बड़ा फैसला लिया है। मारे गए लोगों में अधिकांश पर्यटक थे। एहतियात के तौर पर घाटी के संवेदनशील इलाकों में स्थित 48 सार्वजनिक पार्क और उद्यानों को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कश्मीर के कुल 87 सार्वजनिक पार्कों और उद्यानों में से 48 के द्वार अस्थायी रूप से बंद किए गए हैं। इन स्थलों को संभावित खतरे की आशंका के तहत चुना गया है।

बंद किए गए पर्यटन स्थल मुख्यतः कश्मीर के दूर-दराज के क्षेत्रों में स्थित हैं, और इनमें पिछले एक दशक में विकसित किए गए कुछ नए पर्यटन स्थल भी शामिल हैं। 

Advertisement

पर्यटकों के लिए जिन स्थानों पर फिलहाल प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें दूषपथरी, कोकेरनाग, डुक्सुम, सिंथन टॉप, अच्छाबल, बंगस घाटी, मार्गन टॉप और तोसामैदान जैसे लोकप्रिय स्थल शामिल हैं।

दक्षिण कश्मीर के कई प्रसिद्ध मुगल गार्डनों के दरवाजे भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए हैं। हालांकि इस संबंध में प्रशासन की ओर से अब तक कोई औपचारिक आदेश जारी नहीं हुआ है, लेकिन ज़मीनी स्तर पर इन स्थलों पर प्रवेश को रोक दिया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा लगातार की जा रही है और आने वाले दिनों में सूची में और स्थानों को शामिल किया जा सकता है। यह कदम पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी संभावित खतरे को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Big decision jammu kashmir, 48 tourist destinations closed, security concern, pahalgam terrorist attack
OUTLOOK 29 April, 2025
Advertisement