चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले में बड़ी कामयाबी, CCTV फुटेज में कैद है उस रात की कहानी
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक डीएसपी सतीश कुमार ने बरामद सीसीटीवी फुटेज के बारे में जानकारी दी। कहा जा रहा है कि विकास बराला और उसके दोस्त को सजा दिलाने में ये सीसीटीवी फुटेज काफी मददगार हो साबित हो सकता है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है।
#WATCH: CCTV footage of #ChandigarhStalking incident released by police. (August 5). pic.twitter.com/R17IL5hZqL
— ANI (@ANI) 8 August 2017
ये फुटेज छेड़छाड़ की वारदात वाले रास्ते पर लगे कैमरों से मिले हैं हैं। इससे पहले चंडीगढ़ पुलिस का कहना था कि उन्हें इस मामले में कहीं कोई सीसीटीवी फुटेज बरामद नहीं हुई है। शुरूआती जांच में पुलिस का ये भी कहना था कि 9 जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरों में से 5 सीसीटीवी कैमरे खराब थे और बाकी 4 सीसीटीवी कैमरों में कुछ विशेष रिकॉर्ड नहीं हो पाया।
क्या था मामला?
एक आईएएस की बेटी ने हरियाणा के भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला पर छेड़छाड़ तथा कार से पीछा करने का आरोप लगाया था। युवती का आरोप है कि विकास बराला और उसके दोस्त उनकी कार का पीछा कर रहे थे। साथ ही आरोपियों ने कार का गेट खोलने का भी प्रयास किया। युवती के फोन करने पर पुलिस वहां पहुंची और दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया। युवती के द्वारा अपनी आपबीती सोशल मीडिया पर साझा करने से यह और ज्यादा प्रकाश में आ गया। इसके अलावा आरोपी युवक के पिता का हरियाणा भाजपा अध्यक्ष होने से सियासत गरम है।