बिहार: कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं से मारपीट के मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार
बिहार के सुपौल में कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं से मारपीट के मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकतर आरोपी नाबालिग यानी 18 साल से कम उम्र के हैं। इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
बिहार के सुपौल जिले में एक स्कूल में घुसकर छात्राओं के साथ मारपीट और हिंसा का मामला सामने आया था, जिसमें 30 से ज्यादा छात्राएं घायल हुई थीं। आरोप है कि मनचलों की पूरी भीड़ ने दिनदहाड़े स्कूल के अंदर घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया। घायल छात्राओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
स्कूल के बाहर मनचले कर रहे थे अभद्र टिप्पणियां
यह मामला सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज के कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय का है, जहां शनिवार को मनचलों ने स्कूल में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। स्कूल के कैम्पस में ही कुछ छात्राएं खेल रही थीं, जिस दौरान बाहर से मनचले अभद्र टिप्पणियां करने लगे। लड़कियों ने टीचर्स से शिकायत की, जिन्होंने मनचलों को वहां से डांटकर भगा दिया। इसके कुछ देर बाद आरोपी अपने कई साथियों के साथ लौटे और स्कूल में घुसकर मारपीट करने लगे।
दीवारों पर लिखते थे अश्लील बातें
दरभंगा जोनल आईजी ने कहा, 'स्कूल की लड़कियां प्लेग्राउंड में खेलती थीं और कुछ लड़के दीवारों पर अश्लील बातें लिख जाते थे। लड़कियां लिखे हुए को साफ कर देती थीं। यह सब पिछले 2-4 दिनों से चल रहा था। शनिवार को भी मोहन नाम के एक लड़के को ऐसा करने से मना किया तो वह अपनी मां और कुछ अन्य महिलाओं तथा लड़कों के साथ आकर मारपीट करने लगा। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लड़कियों के साथ मारपीट की गई है।'
34 लड़कियां घायल, एफआईआर दर्ज
इस घटना में 34 लड़कियां घायल हुईं। सभी घायल लड़कियों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स आने के बाद स्कूल के खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा।
तेजस्वी ने साधा नीतीश कुमार पर निशाना
घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। विपक्षी पार्टी आरजेडी के नेता तथा पूर्व सीएम तेजस्वी यादव ने घटना को लेकर नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना भी साधा। उन्होंने ट्विटर के जरिए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'बिहार में सुपौल के त्रिवेणीगंज के कस्तूरबा गांधी गर्ल्स स्कूल में घुसकर असामाजिक तत्वों द्वारा हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं को बुरे तरीके से मारा-पीटा गया है। बेखौफ गुंडों की मार से घायल सभी छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरकार नरम है, अपराध चरम पर है।'
9 people arrested so far, one of them a minor, asked for matric certificates from others. Want to identify the rest, don't want any innocent to get caught: ASP Triveniganj on incident where over 30 schoolgirls in Supaul were thrashed for allegedly resisting sexual advances #Bihar pic.twitter.com/4TvyxJ8F6r
— ANI (@ANI) October 8, 2018