पटना जंक्शन के वेटिंग रूम में दीवार गिरने से यात्री की मौत
मॉनसून की भारी बारिश ने देश के कई हिस्सों में घर-इमारतों के गिरने की दर्दनाक घटनाएं हुई हैं। इस बीच मंगलवार को बिहार के पटना में एक हैरान कर देने वाला हादसा हुआ। पटना रेलवे स्टेशन पर एक 70 साल के बुजुर्ग के ऊपर बाथरूम की दीवार गिरने से उनकी जान चली गई।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर व्यक्ति सेकेंड क्लास पैसेंजर्स वेटिंग रूम में था। जिस वक्त वह बाथरूम का उपयोग करने गया, तो बाथरूम की दीवार ही उसके ऊपर गिर गई।
गौरतलब है कि बीते दिनों में देश के कई इलाकों में इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं। देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के नोएडा से इस प्रकार के हादसे सामने आए और उसके बाद लगातार तादाद बढ़ती चली गई। हाल ही में 3 अगस्त को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ही दिन में लगभग 5 इमारतें गिर गई थी। इन दुर्धटनाओं में कुल 3 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी, जबकि 5 लोग घायल भी हुए थे।