Advertisement
07 August 2018

पटना जंक्शन के वेटिंग रूम में दीवार गिरने से यात्री की मौत

मॉनसून की भारी बारिश ने देश के कई हिस्सों में घर-इमारतों के गिरने की दर्दनाक घटनाएं हुई हैं। इस बीच मंगलवार को बिहार के पटना में एक हैरान कर देने वाला हादसा हुआ। पटना रेलवे स्टेशन पर एक 70 साल के बुजुर्ग के ऊपर बाथरूम की दीवार गिरने से उनकी जान चली गई।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर व्यक्ति सेकेंड क्लास पैसेंजर्स वेटिंग रूम में था। जिस वक्त वह बाथरूम का उपयोग करने गया, तो बाथरूम की दीवार ही उसके ऊपर गिर गई।

गौरतलब है कि बीते दिनों में देश के कई इलाकों में इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं। देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के नोएडा से इस प्रकार के हादसे सामने आए और उसके बाद लगातार तादाद बढ़ती चली गई। हाल ही में 3 अगस्त को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ही दिन में लगभग 5 इमारतें गिर गई थी। इन दुर्धटनाओं में कुल 3 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी, जबकि 5 लोग घायल भी हुए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bihar, 70-year-old man, died, wall of a bathroom, collapsed, second class passengers
OUTLOOK 07 August, 2018
Advertisement