Advertisement
19 March 2018

बिहार में जब टॉर्च की रोशनी से डॉक्टर ने किया महिला का ऑपरेशन, देखें वीडियो

File Photo

बिहार के एक अस्पताल में इलाज के दौरान एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। ये मामला राज्य के  सहरसा जिले के के सदर अस्पताल का है, जहां कुछ डॉक्टर्स ने मिलकर टॉर्च की रोशनी से महिला मरीज का ऑपरेशन कर दिया।

बताया जा रहा है कि जिस समय डॉक्टर्स ने महिला का ऑपरेशन उस वक्त अस्पताल में बिजली नहीं थी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि अस्पताल में उस वक्त बिजली नहीं थी, तो क्या कोई दूसरा विकल्प नहीं था।

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मरीज के परिजन किस तरह डॉक्टर्स को टॉर्च की रोशनी दिखा रहे हैं और डॉक्टर ऑपरेशन कर रहा है। हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

Advertisement

यहां देखें पूरा वीडियो-

19, 2018

गौरतलब है कि इससे पहले इससे पहले उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टॉर्च की रोशनी से 32 मरीजों की आंख का ऑपरेशन करने का मामला सामने आया था। इसमें कार्रवाई करते हुए सीएमओ को हटाने के साथ सीएचसी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bihar, A woman is operated, upon in torch light, at Sadar Hospital, in Saharsa
OUTLOOK 19 March, 2018
Advertisement