Advertisement
30 May 2017

बिहार बोर्ड रिजल्ट: साइंस में 70, आर्ट्स में 63 फीसद छात्र फेल

जानकारी के मुताबिक, अन्य स्ट्रीम्स की तुलना में कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट थोड़ा बेहतर रहा है। इस स्ट्रीम में करीब 74 फीसद बच्चे पास हुए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पास पर्सेंटेज में काफी गिरावट देखने को मिली है। पिछली साल साइंस का पास पर्सेंटेज 67.06% था, जो इस वर्ष 30.11% है। आर्ट्स का रिजल्ट गत वर्ष 56.73% था, जो इस वर्ष 37. 13% है। वहीं, 2016 में कॉमर्स का रिजल्ट 80.87% था, जो 2017 में कॉमर्स: 74.% है।

सिमुलतला आवासीय विद्यालय की खुशबू कुमारी साइंस टॉपर घोषित की गई हैं। कॉमर्स संकाय में प्रियांशु जायसवाल टॉपर घोषित किए गए हैं तो वहीं आर्ट्स में राजकीय आर एन एस उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकारी समस्तीपुर के गणेश कुमार टॉपर बने हैं। 

गौरतलब है कि वर्ष 2016 में बिहार बोर्ड टॉपर घोटाले को लेकर सुर्खियों मे रहा था। इस साल बिहार बोर्ड ने नकल रोकने के लिए कई सख़्त कदम उठाए थे। इस बार बिहार बोर्ड ने नकल रोकने के लिए आंसर शीट में बार कोडिंग का भी इस्तेमाल किया था। इस साल साइंस और आर्ट्स के रिजल्ट में काफी गिरवाट हुई है। बिहार बोर्ड भारत के सबसे पुराने बोर्ड्स में से एक है, जिसका मुख्यालय पटना में मौजूद है। बिहार बोर्ड सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी लेवल की परीक्षाएं आयोजित कराता है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिहार बोर्ड रिजल्ट-2017, आर्ट्स 63, छात्र फेल, Bihar Board Result-2017, 68% science, 63% Arts, fail
OUTLOOK 30 May, 2017
Advertisement