Advertisement
25 June 2016

बिहार टॉपर्स घोटाला: कला संवर्ग की टॉपर रूबी राय गिरफ्तार

गूगल

बिहार में हुए टॉपर घोटाले की जांच कर रही पटना पुलिस की एसआईटी ने शनिवार को कला संवर्ग की टॉपर रुबी राय को गिरफ्तार कर लिया। रूबी राय ने पत्रकारों को दिए इंटरव्यू में पोलिटिकल सांइस यानी राजनीति विज्ञान को प्रॉडिकल साइंस बताया था और कहा था कि इस विषय में खाना बनाना सिखाया जाता है। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) की ओर से फिर से ली गई परीक्षा देकर निकलते वक्त रूबी को विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने गिरफ्तार किया। पटना की एक अदालत ने आज परीक्षा रैकेट के सिलसिले में रूबी सहित इंटर परीक्षा के चार टॉपरों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। वैशाली के बिशुन रॉय कॉलेज की छात्रा रूबी एक लिखित परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू देने के लिए आज बीएसईबी के दफ्तर पहुंची थी।

 

रूबी के अलावा विज्ञान संवर्ग के टॉपर सौरभ श्रेष्ठ, तीसरे टॉपर राहुल कुमार और बिशुन रॉय कॉलेज के प्रधानाचार्य बच्चा राय की बेटी शालिनी राय के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था। इस साल इंटर कला संवर्ग में टॉपर करार दिए जाने के बाद एक टीवी इंटरव्यू में रूबी ने सवालों के जवाब कुछ इस तरह दिए थे जिससे राज्य में टॉपर घोटाले से पर्दा उठ गया। रूबी ने इंटरव्यू में पोलिटिकल सांइस यानी राजनीति विज्ञान को प्रॉडिकल साइंस बताते हुए कहा था कि इस विषय में खाना बनाना सिखाया जाता है। इससे पहले रूबी बीएसईबी की ओर से इन विवादित छात्रों की फिर से ली गई परीक्षा में विषय विशेषज्ञों की टीम के सामने हाजिर होने के लिए जारी समन को दो बार धता बता चुकी थी।

Advertisement

 

आज की परीक्षा में रूबी के प्रदर्शन का ब्योरा अब तक नहीं मिल सका है। इस बीच, एसआईटी की अगुवाई कर रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाराज ने बताया कि बीएसईबी के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर सिंह के निजी सहायक  से हुई पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गलत तरीकों से टॉपर घोषित करने के लिए 15 लाख रूपए लिए जाते थे। सिंह के पीए विकास चंद्रा ने यह भी बताया कि फेल हो चुके छात्रों को पास सर्टिफिकेट देने के लिए उनसे 10 लाख रूपए लिए जाते थे। डिग्री रैकेट के इस मामले में सिंह के अलावा उनकी पत्नी और जदयू की पूर्व विधायक उषा सिन्हा, बिशुन रॉय कॉलेज के सचिव सह प्रधानाचार्य बच्चा राय और करीब एक दर्जन अन्य को गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिहार, टॉपर घोटाला, इंटर परीक्षा, कला संवर्ग, विवादित टॉपर, रूबी राय, लालकेश्वर सिंह, उषा सिन्हा, बिहार विद्यालय परिक्षा समिति, Bihar, Toppers Scam, Inter exam, Arts, Controversial Topper, Rubi Rai, Lalkeshwar Singh, Usha Sinha, BSEB
OUTLOOK 25 June, 2016
Advertisement