Advertisement
19 January 2021

इंडिगो स्टेशन मैनेजर रूपेश की इस वजह से हुई हत्या?, यहां से जुड़े हो सकते तार

बिहार की राजधानी पटना में बीते दिनों एयरलाइंस कंपनी इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार की हत्या मामले में ठेकेदारी विवाद की बात सामने आई है। ‘आज तक’ के मुताबिक जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि रूपेश कुमार सिंह के भाई और उनके बहनोई को तीन करोड़ का एक टेंडर मिला था।

आरोप ये भी लगाया जा रहा है कि विभाग के अधिकारियों ने ये टेंडर रूपेश के परिवार वालों को दिलाई थी। फिलहाल मामले में गठित एसआईटी की टीम जांच कर रही है।

जांच में जुटी एसआईटी ने ने राज्य के जल संसाधन विभाग, लघु सिंचाई विभाग और लोक स्वास्थ्य विभाग में पूछताछ की। रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में इंडिगो एयरलाइंस की महिला कर्मचारियों के साथ भी टीम ने पूछताछ की है। 

Advertisement

पुलिस को इस बात का भी शक है कि इस हत्याकांड में शामिल कॉन्ट्रैक्ट किलर के तार बेगुसराय से जुड़े हो सकते हैं। डीजीपी एस के सिंघल ने स्पष्ट किया है कि रूपेश की हत्या कॉन्ट्रैक्ट किलर ने की है। हत्या में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए लगातार एसआईटी की टीम छापेमारी और पूछताछ कर रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bihar, Indigo Airline Station Manager, Rupesh Kumar
OUTLOOK 19 January, 2021
Advertisement