स्टिंग में घूस लेते दिखे मंत्री, नीतीश ने लिया इस्तीफा
कुशवाहा को इस स्टिंग ऑपरेशन में मुंबई के एक कथित व्यवसायी से चार लाख रुपये लेते दिखाया गया था। यह पैसा व्यवसायी को बिहार में करोबार करने में मदद पहुंचाने के नाम पर लिया गया था।स्टिंग में राष्ट्रीय जनता दल के घोसी प्रत्याशी कृष्णनंदन वर्मा और मखदुमपुर प्रत्याशी सूबेदार सिंह को भी रिश्वत लेते दिखाया गया है।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के साथ पटना में देर शाम पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि उक्त स्टिंग आपरेशन को समाचार चैनलों पर दिखाए जाने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अवधेश प्रसाद कुशवाहा से बातचीत की और उनकी भी बात करवाई। इसके बाद कुशवाहा से मंत्री पद से त्याग-पत्र ले लिया गया है। इस्तीफे को स्वीकार किए जाने के मकसद से राजभवन भेज दिया गया है।
शरद यादव ने बताया कि उनकी पार्टी ने उक्त स्टिंग आॅपरेशन को सही माना है और पूर्वी चंपारण जिला के पिपरा विधानसभा क्षेत्र से कुशवाहा की जगह किसी दूसरे उम्मीदवार को उतारा जाएगा। यह पूछे जाने पर कि जब उनकी पार्टी ने स्टिंग आपरेशन को सही मान लिया है तो एेसे में कुशवाहा को पार्टी से भी निष्कासित क्यों नहीं किया गया, शरद ने कहा कि इंतजार कीजिए इस दिशा में जल्द ही निर्णय किया जाएगा।