Advertisement
18 September 2018

बिहार: प्रसाद खाने से सौ से अधिक बच्चे बीमार

Social Media.

बिहार में बेगूसराय जिले के छौड़ाही प्रखंड पताही गांव में मंगलवार की देर रात विश्वकर्मा पूजा का विषाक्त प्रसाद खाने से 100 से ज्यादा बच्चे उल्टी एवं दस्त होने से गंभीर रूप से बीमार पड़ गए।

खोदावंदपुर प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) प्रभारी डॉ अनिल प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि 30 बच्चों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है जबकि शेष अन्य बच्चों का रोसड़ा और हसनपुर आदि स्थानों पर निजी नर्सिंग होम और क्लीनिक में इलाज किया जा रहा है।

उन्होंने घटिया खाद्य तेल का इस्तेमाल होने के कारण प्रसाद के विषाक्त होने की आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि सभी बच्चों की हालत अब खतरे से बाहर हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bihar, 100 children, prasad, begusarai
OUTLOOK 18 September, 2018
Advertisement