Advertisement
06 October 2018

तेजस्वी यादव को हाई कोर्ट से झटका, खाली करना होगा सरकारी बंगला

File Photo

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अपना सरकारी बंगला छोड़ना होगा। पटना हाई कोर्ट ने तेजस्वी को पांच देशरत्न मार्ग स्थित बंगले को खाली करने का आदेश दिया है।

पटना हाई कोर्ट ने राज्य सरकार की उस दलील को सही मानते हुए तेजस्वी को बंगला खाली करने का आदेश दिया है, जिसमें यह कहा गया था कि तेजस्वी को वह बंगला उपमुख्यमंत्री के तौर पर आवंटित किया गया था। पद से हटने के बाद सरकार ने तेजस्वी का आवंटन रद्द कर दिया था। राज्य सरकार के इस फैसले के खिलाफ तेजस्वी ने पटना हाई कोर्ट में याचिका डाली थी।

तेजस्वी को जो बंगला मिला था, उसका आवंटन रद्द करके सरकार ने वर्तमान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को आवंटित कर दिया था। इस मामले को लेकर लंबे समय से सरकार और विपक्ष के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति चल रही थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bihar, Patna High Court, RJD leader, Tejashwi Yadav, government bungalow
OUTLOOK 06 October, 2018
Advertisement