Advertisement
04 May 2017

शराब पीकर हुड़दंग मचाते पकड़े गए बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष

google

पटना के एसएसपी मनु महाराज ने इस खबर की जानकारी देते हुए बताया कि निर्मल सिंह ने शराब पी रखी थी, ब्रेथ एनालाइजर से इसकी पुष्टि की गई है और उसकी रिपोर्ट आने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने निर्मल सिंह के साथ ही एक अन्य पुलिसकर्मी शमशेर खान को भी गिरफ्तार किया है। निर्मल सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

इस घटना के दौरान पुलिस लाइन में उपस्थित कर्मचारियों ने बताया कि निर्मल सिंह नशे में धुत्त थे और उन्होंने आला अधिकारियों से गाली-गलौच और हाथापाई भी की। वहीं, आलाधिकारी का कहना है कि कानून सबके लिए बराबर है चाहे वो मेंस एसोसिएशन का अध्यक्ष हो या फिर आम आदमी।

वहीं, निर्मल सिंह ने एसएसपी मनु महाराज पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो खुद कभी पटना पुलिस लाइन नहीं आते और इसके खिलाफ आवाज उठाने की वजह से उन पर झूठा आरोप लगाकर फंसाया जा रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन, अध्यक्ष, शराब, पीकर, पकड़ा, Bihar Police Men's Association, President, arrested, consuming liquor
OUTLOOK 04 May, 2017
Advertisement