बिहार में आज से खुल जाएंगे स्कूल-कॉलेज, बच्चों को भेजने से पहले जाने पूरी गाइडलाइन
कोरोना संकट के बीच आज यानी सोमवार चार जनवरी से करीब 300 दिन बाद स्कूल, कोचिंग और कॉलेज परिसर खुल जाएंगे होंगे। गौरतलब है कि 14 मार्च से राज्य के स्कूल बंद हैं। हालांकि, अभी आधे बच्चों को हीं पहले दिन बुलाया जाना है। बच्चों, शिक्षकों और कर्मचारियों को कोराना सुरक्षा मानकों का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है। सोमवार से हर दिन नियमित कक्षाएं चलेंगी।
ज्यादातर स्कूल पांच से छह घंटे चलेंगे। स्कूलों में असेंबली और खेल पीरियड का आयोजन नहीं होगा। स्कूल परिसर में छात्र-छात्राओं की भीड़ जमा ना हो और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए लंच के समय को अलग-अलग रखा गया है। लंच में पैक्ड फूड लेकर आना है। ये तमाम निर्देश स्कूलों की ओर से अभिभावकों को भेज दिए गए हैं।
इस बाबत स्कूल आने-जाने और स्कूल परिसर में रहते हुए कोरोना बचाव को लेकर एहतियात बरतने को लेकर रविवार को पटना जिला शिक्षा कार्यालय और स्कूल एसोसिएशन की अहम बैठक की गई।
जिन स्कूलों में छात्रों के लिए बसों की सुविधाएं हैं, उन्हें बस को सेनेटाइज करवाना होगा। बस के ड्राइवर और ख्लासी को मास्क पहनना अनिवार्य है। छात्रों के बीच एक से दो फुट की दूरी रखनी होगी। छात्रों को बस में बैठने के दौरान एक दूसरे से बातचीत करने से मना किया गया है। छात्रों के लिए भी मास्क लगाना अनिवार्य है। 50 फीसदी छात्रों को इवेन और ऑड रोल नंबर के अनुसार बुलाया जाएगा। छात्रों को स्कूल आने से पहले अभिभावकों की अनुमति जरूरी है।