Advertisement
27 September 2018

बिहार में चिड़ियाघर के बाहर फुटपाथ पर बच्चों को सुलाने पर स्कूल का शिक्षक निलंबित

File Photo

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के छात्रों के एक समूह को, राज्य की राजधानी की यात्रा के दौरान फुटपाथ पर सुलाने के आरोप में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

शिक्षक निलंबित

पूर्वी चंपारण के कोटवा प्रखंड में माध्यमिक स्कूल के प्रधानाचार्य आनंद कुमार सिंह को जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर निलंबित कर दिया गया। इस सप्ताह पटना में फुटपाथ पर छात्रों को सुलाए जाने की खबरों पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने यह कदम उठाया।

Advertisement

सड़क किनारे छात्रों को सुलाने पर कार्रवाई

खबरों के मुताबिक, मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत छात्रों को पटना घुमाने के लिए लाया गया था। इस योजना के तहत बच्चों को राज्यभर में ऐतिहासिक स्थलों पर घुमाया जाता है। वापसी की यात्रा के दौरान रात में बस के खराब होने के कारण पटना घूमने आए सरकारी स्कूल के बच्चों को चिड़ियाघर के बाहर फुटपाथ पर सुला दिया गया।

शिक्षक को विभाग और सरकार की छवि खराब करने का कसूरवार माना 

इस मार्ग के पास ही राजभवन, मुख्यमंत्री आवास समेत विशिष्ट लोगों के बंगले हैं। निलंबन आदेश में कथित घटना को निंदनीय बताते हुए शिक्षक को विभाग और सरकार की छवि खराब करने का कसूरवार माना गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bihar teacher, suspended, making students, sleep, on roadside
OUTLOOK 27 September, 2018
Advertisement