Advertisement
30 June 2017

बिहार: चोरी के शक में दो दलितों को भीड़ ने पीटा, दोनों की मौत

बिहार के रोहताश जिले में बुधवार की रात दो भाईयों की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। दोनों भाइयों को बुधवार रात चोरी के शक में पीटा गया था।

क्या है मामला?

यह वारदात बुधवार की रात करीब 12.30 बजे हुई। राहू मुसहर और उसका भाई बब्बन मुसहर कोचस पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले गांव परसिया में शौकत अली के घर में कथित तौर पर घुसते पकड़े गए। शौकत अली के हल्ला  मचाने पर गांव के दूसरे लोग भी आ गए और दोनों की जमकर पिटाई की। पुलिस रात को 1 बजे गांव पहुंची और दोनों घायल भाईयों को कोचस के हेल्थकेयर सेंटर ले गई। यहां बुधवार देर रात बब्बन ने दम तोड़ दिया। वहीं राहू की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।

Advertisement

क्या कहती है पुलिस?

कोचस पुलिस स्टेशन के प्रभारी सतीश कुमार ने कहा, “यह साफ नहीं हो सका कि ये दोनों भाई परसिया में किस काम से आए थे। हमने गांव के दो दर्जन से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज किया है। गांव वालों से पूछताछ की जा रही है। दोनों ही पीड़ितों के खिलाफ पहले का कोई आपराधिक मामला नहीं है।” इस मामले में करीब दो दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bihar, Two Dalits, beaten, crowd, theft, died
OUTLOOK 30 June, 2017
Advertisement