बिहार में गंगा स्नान के दौरान महिला से रेप, आरोपी के दोस्त ने वीडियो बनाकर किया वायरल
बिहार में एक महिला के साथ उस समय रेप किया गया, जब वो गंगा नदी में नहाने गई थी। इतना ही नहीं रेप आरोपी के दोस्त ने इसका वीडियो भी बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
वीडियो के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिस शख्स ने वीडियो बनाया है, उसकी अभी पुलिस को तलाश है। घटना पटना के बाढ़ इलाके की है।
हादसा जितिया पर्व का है
बताया जा रहा है कि महिला के साथ ये हादसा जितिया पर्व के दौरान हुआ। जब महिला जितिया पर्व को लेकर गंगा स्नान करने गई थी। इस दौरान वहां गंगा नदी में ही दो लोगों ने महिला को पकड़कर उससे रेप किया और इस दौरान एक दोस्त ने अपने मोबाइल में उसका वीडियो भी बनाया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
ग्रामीणों ने पुलिस को दी जानकरी
वीडियो वायरल होने के बाद कुछ ग्रामीणों ने वीडियो देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस अभी इस बात को लेकर संशय में है कि घटना किस तारीख की है। एसपी (ग्रामीण) आनंद कुमार ने बताया है कि दूसरे आरोपी को भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।