Advertisement
02 February 2019

बिहार के सीवान में राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के भतीजे की गोली मारकर हत्या, हड़कंप

ANI

बिहार के सीवान जिले में शुक्रवार देर रात अपराधियों ने आरजेडी के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन के भतीजे यूसुफ की गोली मारकर हत्‍या कर दी। इस हत्‍याकांड से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने यूसुफ के सीने में करीब से गोली मारी। उसे अस्‍पताल ले जाया गया जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही बड़ी संख्‍या में लोग अस्‍पताल पहुंच गए और हंगामा करने लगे।

घटनास्थल के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती

घटना टाउन थाना क्षेत्र के दखिन टोला इलाके की है। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। बढ़ते तनाव को देखते हुए घटनास्थल के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। यूसुफ शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर का ही रहने वाला था। मामले की जांच कर रही पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। बिहार के डीजीपी गुप्‍तेश्‍वर पाण्‍डेय ने कहा है कि पुलिस अपराधियों तक पहुंचने का पूरा प्रयास कर रही है। जल्‍द ही हम उन्‍हें गिरफ्तार कर लेंगे।

Advertisement

युसूफ को सीने में गोली मारी गई: एसपी नवीन चन्द्र झा

एसपी नवीन चन्द्र झा के मुताबिक, युसूफ को सीने में गोली मारी गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि युसूफ इंटरनेट कैफे चलाता था। साथ ही, वह जमीन का कारोबार भी करता था।

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं आरजेडी नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन 

सीवान के आरजेडी नेता और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन चर्चित तेजाब हत्याकांड के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनको लोअर कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस फैसले को चुनौती देते हुए शहाबुद्दीन ने पटना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली थी।

कोर्ट ने शहाबुद्दीन सहित चार लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी

11 दिसंबर, 2015 को दो भाइयों की तेजाब डालकर हत्या कर देने के मामले में सीवान की एक कोर्ट ने शहाबुद्दीन सहित चार लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। 16 अगस्त, 2004 को व्यवसायी चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू के बेटों गिरीश, सतीश और राजीव का अपहरण किया गया था। गिरीश और सतीश की तेजाब डालकर हत्या कर दी गई थी, जबकि राजीव वहां से भागने में कामयाब रहा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bihar, Yusuf, nephew of former RJD, MP Mohammad Shahabuddin, shot dead, Siwan yesterday night
OUTLOOK 02 February, 2019
Advertisement