Advertisement
08 April 2018

यूपी के मंत्री का आरोप, 'योगी सरकार में खुद को उपेक्षित महसूस करता हूं'

File Photo\

अपने बयानों से पहले भी कई बार उत्तर प्रदेश सरकार को असहज कर चुके कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने रविवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में खुद को उपेक्षित महसूस करते हैं।

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘कैबिनेट में सबकी बात सुनी जाती है, फैसले कुछ चार-पांच लोग ही ले लेते हैं। लगता है कि मुझे उपेक्षित किया जा रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 10 अप्रैल को लखनऊ आ रहे हैं। मैं उनसे विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करूंगा और उसके बाद पार्टी के अगले कदम के बारे में तय करूंगा।‘

उन्होंने कहा, 'भाजपा का नारा सबका साथ, सबका विकास है लेकिन पदों पर ऊंची जाति के लोग और उनके रिश्तेदार नियुक्त किए जा रहे हैं। ऐसे में पिछड़ी और दलित जातियां कहां जाएंगी?'

Advertisement

अपने बयानों से पहले भी कई बार उत्तर प्रदेश सरकार को असहज कर चुके कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने रविवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में खुद को उपेक्षित महसूस करते हैं।

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘कैबिनेट में सबकी बात सुनी जाती है, फैसले कुछ चार-पांच लोग ही ले लेते हैं। लगता है कि मुझे उपेक्षित किया जा रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 10 अप्रैल को लखनऊ आ रहे हैं। मैं उनसे विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करूंगा और उसके बाद पार्टी के अगले कदम के बारे में तय करूंगा।‘ 

यूपी लोकसभा उपचुनाव से पहले भी राजभर ने बागी तेवर दिखाए थे और उन्होंने अमित शाह से मुलाकात भी की थी। लग रहा था कि अब सब कुछ ठीक हो जाएगा लेकिन राजभर फिर से असंतुष्ट हो गए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP, SBSP, UP CM, om prakash rajbhar, amit shah, yogi adityanath
OUTLOOK 08 April, 2018
Advertisement