गुजरात: प्रधानमंत्री के 'मन की बात' के साथ 'चाय पर चर्चा'
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी भी हर किस्म का पैंतरा आजमा रही है। इस रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' भी खास है। इस दौरान चुनाव प्रचार में एड़ी-चोटी एक कर रहे बीजेपी के तमाम केंद्रीय मंत्री और नेता गुजरात के अलग-अलग शहरों में चाय के साथ पीएम मोदी के 'मन की बात' सुन रहे हैं। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह दरियापुर विधानसभा सीट पर इस प्रसारण को सुनते दिखे।
BJP Chief Amit Shah at 'Mann ki Baat – Chai Ke Saath' program in Ahmedabad pic.twitter.com/idj9ZHzXdb
— ANI (@ANI) 26 November 2017
प्रधानमंत्री मोदी ने भी इसे लेकर ट्वीट किया। उन्होंने कहा, “यह जानकर खुश हूं कि गुजरात बीजेपी के कार्यकर्ता मतदान केंद्रों पर जा रहे हैं और साथ में मन की बात सुनेंगे।”
Happy to know that @BJP4Gujarat Karyakartas are going to the booths and hearing #MannKiBaat together. pic.twitter.com/iVKq30tgBz
— Narendra Modi (@narendramodi) 25 November 2017
गौरतलब है कि गुजरात में अगले महीने दो चरणों में होने वाले चुनाव के लिये प्रचार चरम पर है। गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों पर भाजपा के स्टार प्रचार और सभी केंद्रीय मंत्री प्रचार में उतर चुके हैं।