गोरखपुर: सपा का उम्मीदवार घोषित, अखिलेश बोले- भाजपा चाय पकौड़े में उलझा रही
उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकारें विकास के मुद्दों पर चर्चा नहीं चाहतीं बल्कि ये जनता का ध्यान चाय-पकौड़े में उलझाकर रखना चाहती हैं। गोरखपुर के लोगों से अपील है कि आगामी लोक सभा उपचुनाव में देश को एक मजबूत संदेश दें।'
BJP govts in centre and state do not want discussion on development issues but it is diverting public's attention on Chai and Pakora. Appeal to the public of Gorakhpur to give a message to the nation in the upcoming Lok Sabha bye-election: SP President Akhilesh Yadav pic.twitter.com/oYoP0ViTQF
— ANI UP (@ANINewsUP) February 18, 2018
आपको बता दें कि गोरखपुर उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है, इस सीट पर सपा ने इंजीनियर प्रवीण निषाण को उम्मीदवार घोषित किया है। प्रवीण निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे हैं। साथ ही सपा को इस उपचुनाव में पीस पार्टी ने भी अपना समर्थन दिया है।
आपको बता दें कि गोरखपुर में लोकसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सांसद थे, लेकिन उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद यह सीट खाली हो गई थी, जिसकी वजह से यहां उपुचनाव कराया जा रहा है। कांग्रेस ने भी इस सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। कांग्रेस ने इस सीट पर सुरहिता चटर्जी करीम को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं फूलपुर से मनीष मिश्रा कोक टिकट दिया गया है। फूलपुर की सीट उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई है।