कर्नाटक की नई सरकार दक्षिण में बीजेपी के लिए खोलेगी नए द्वार: अमित शाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद मंगलवार को बीजेपा अध्य क्ष अमित शाह विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के दौरे पर हैं। सुलिया में आयोजित एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कर्नाटक में एक सरकार आएगी जो दक्षिण में हमारे लिए नए दरवाजे खोलेगी।
रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी में कार्य करने का तरीका अलग है। अन्य पार्टियां मंत्रियों और उनके काम के आधार पर प्रत्याशी चुनती हैं जबकि बीजेपी लोकप्रियता के आधार पर नहीं, बल्कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैले 11 करोड़ सदस्यों के आधार पर चुनाव करती है शाह ने कहा कि यह केवल राज्य से जुड़ा चुनाव नहीं है बल्कि पूरे देश के हित से जुड़ा है। इस चुनाव में कर्नाटक में एक सरकार आएगी जो दक्षिण में हमारे लिए नए दरवाजे खोलेगी।
BJP is a party with different work culture. Other parties go for elections based on various ministers & their work. We, on the other hand not only have the world's most popular leader but also 11 Crore members from Kashmir to Kanyakumari: Amit Shah in Sullia, Karnataka pic.twitter.com/H8FxnpBtjJ
— ANI (@ANI) February 20, 2018
इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक बार फिर से कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर राज्य में तुष्टिकरण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री सिद्दरमैया अगर ये सोच रहे हैं कि तुष्टिकरण की राजनीति से वो जीत सकते हैं तो वो गलत हैं।
उन्होंने कहा, कर्नाटक में जिस तरह तुष्टिकरण की राजनीतिक हो रही है उसका ताजा उदाहरण है एमएलए हैरिस के बेटे का मारपीट करना। उन्होंने एक कार्यकर्ता को मारा, लेकिन कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई क्योंकि आरोपी हैरिस का बेटा था। लेकिन मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को ये याद रखना चाहिए की वोट बैंक की राजनीति से उनका कोई भला नहीं होने वाला है।
If Siddaramaiah thinks politics of appeasement will be successful, he's wrong. Appeasement & polarisation here reflects in example where son of MLA Haris thrashed a man but there was no FIR. Why? Not only bcoz he's Haris's son but bcoz it involves appeasement of groups: Amit Shah pic.twitter.com/tYBio0gMdw
— ANI (@ANI) February 20, 2018
This is an election not only related to the state but the interests of the entire nation. In this election a govt will come in Karnataka which will open doors to the South for us: Amit Shah, BJP President in Sullia, Karnataka pic.twitter.com/yhkL5TfpWR
— ANI (@ANI) February 20, 2018
इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को मेघालय के लोगों से सत्तारूढ़ सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने की अपील करते हुए आरोप लगाया था कि कांग्रेसियों ने विकास के मद में मिलने वाले धन से अपनी जेबें भरी हैं। इससे पहले अमित शाह कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के कुक्के श्री सुब्रमण्या मंदिर भी गए। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की।
BJP President Amit Shah visits Kukke Shree Subrahmanya temple in south Kannada district of #Karnataka pic.twitter.com/zWRcXwkSJk
— ANI (@ANI) February 20, 2018