Advertisement
13 June 2017

राहुल के इटली दौरे पर बोले विजयवर्गीय, “हम भी जब छोटे थे गर्मियों में नानी के घर जाते थे”

File photo

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया था कि वे अपनी नानी से मिलने इटली जा रहे हैं ओर कुछ दिन वहीं बिताएंगे। उन्होंने ट्वीट किया, ''अपनी (मैं) नानी और परिवार से मिलने के लिए जा रहा हूं, कुछ दिन उनके साथ समय गुजारूंगा।"

राहुल गांधी के विदेश जाने की टाइमिंग को लेकर भाजपा अकसर सवाल करती रही है। संभवत: ऐसे ही सवालों से बचने के लिए उन्होंने पहले ही ट्वीट कर जानकारी देना उचित समझा। लेकिन इससे बात बनती नहीं दिख रही है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कैलाश ने कहा कि, “हम भी जब बच्चे थे तो गर्मियों की छुट्टियों में नानी के घर घूमने के लिए जाया करते थे।”

Advertisement

विजयवर्गीय यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से आप किसान की चिंता की अपेक्षा नहीं रख सकते। राहुल सिर्फ पिकनिक मनाने के लिए राजनीति करते हैं।


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंदसौर में किसानों पर फायरिंग के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था। पुलिस की फायरिंग में मंदसौर में 5 किसानों की मौत हो गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 13 June, 2017
Advertisement