Advertisement
17 January 2018

झारखंड: गाड़ी से नेमप्लेट हटाने पर भाजपा नेता ने परिवहन अधिकारी की मारपीट, ‌‌गिरफ्तार

भाजपा शासित झारखंड के लातेहार में एक भाजपा नेता के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। भाजपा नेता राजधनी यादव की गाड़ी से नेमप्लेट हटवा रहे परिवहन अधिकारी पर वे आग बबूला हो गए और उनके साथ मारपीट की।

दरअसल, सरकारी नियमों के तहत मंगलवार को डीटीओ एफ. बारला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निकट भाजपा नेता के निजी वाहन से नेम प्लेट हटाने गए थे। इसी दौरान राजधनी यादव वहां दौड़ते हुए आए और डीटीओ से गाली-गलौज करते हुए उनसे मारपीट करने लगे। राजधनी यादव डीटीओ ऑफिसर को गाली देते हुए उन्हें बीच सड़क पर ही पीटने लगे।

अधिकारियों ने राजधनी यादव के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP leader, Rajdhani Yadav, slaps and argues, District transport officer, removal of a nameplate, personal car
OUTLOOK 17 January, 2018
Advertisement