Advertisement
04 July 2016

सुप्रीम कोर्ट का आदेश ठेंगे पर, भाजपा नेताओं ने मंदिर तोड़ने नहीं दिया

google

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महादेव घाट स्थित हनुमान मंदिर महादेव घाट की चारागाह भूमि पर बना है। यह हाईप्रोफाइल मंदिर कहा जाता है। विधानसभा अध्‍यक्ष और भाजपा नेता गौरीशंकर अग्रवाल के ट्रस्ट ने इसे बनवाया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद निगम का दस्ता पहुंंचा तो राज्‍यमंत्री का दर्जा प्राप्त छगन मूंदड़ा सहित अन्‍य भाजपा नेताओं ने दस्‍ते को निगम का मंदिर नहीं तोड़ने दिया। मामले को धार्मिक आस्था से जोड़ दिया गया। नेताओं की फाैज को देखते हुए निगम का दस्ता सिर्फ वहांं की दुकानें तोड़ कर वापस लौट आया। 

इधर हमर संगवारी संस्था का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के 10 मई को मंदिर तोड़े जाने के आदेश के बाद राज्य सरकार ने हलफनामा दिया था कि उनकी देख-रेख में मंदिर को तोड़ा जाना है और हनुमान जी की मूर्ति को दूसरी जगह पूरे सम्मान के साथ स्थापित किया जाना है, लेकिन रविवार को जब निगम की टीम मंदिर तोड़ने पहुंची थी तो कुछ लोगों ने मंदिर तोड़े जाने का विरोध किया और निगम की टीम कुछ दुकानों को ही तोड़कर वापस लौट गई। नगर निगम के इस रवैये पर हमर संगवारी संस्था के सदस्य राकेश चौबे का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना का मामला सरकार और निगम के खिलाफ बनता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: छत्‍तीसगढ़, भाजपा, सुप्रीम कोर्ट, रमन सिंह, हनुमान मंदिर, महादेव घाट रोड, रायपुर, raipur, mahadev ghat road, hanuman temple, supreme court, order, demolish
OUTLOOK 04 July, 2016
Advertisement