अब लोग पूरे विश्वास से कह रहे हैं 2019 का चुनाव हार जाएगी BJP: चंद्रबाबू नायडू
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा 2019 में होने वाला लोकसभा चुनाव हार सकती है।
पीटीआई के मुताबिक, नायडू ने कहा कि लोग कल तक यही सोचते थे कि बीजेपी को कोई नहीं हरा सकता लेकिन अब राजनीतिक परिदृश्य बदल गया है। अब लोग पूरे विश्वास से कह रहे हैं कि बीजेपी अगला चुनाव हार जाएगी।
दरअसल, नायडू ने यह बात तब कही जब वह पार्टी की समन्वय समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी की खूब आलोचना की। उन्होंने कहा कि व्यक्ति चाहे कितना ही बड़ा हो, अहंकार से उसका पतन होगा। नायडू ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी अति आत्मविश्वास से बचने की सलाह दी।
इससे पहले पीएम मोदी के उपवास पर भी नायडू ने चुटकी ली थी। उन्होंने कहा था कि बीजेपी अपने वादे से मुकर रही है। उपवास के आड़ में पीएम मोदी देश की जनता को छल कर रहे हैं। विपक्ष के आरोपों का साथ देते हुए नायडू ने कहा था कि पीएम उपवास को मजाक बना रहे हैं।
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग टीडीपी लंबे समय से कर रही है और यही वजह है कि उसने एनडीए का दामन थामा और फिर यही वजह रही कि उसने एनडीए छोड़ा। टीडीपी ने ये आरोप लगाते हुए एनडीए छोड़ा था कि पहले भाजपा आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात करती थी लेकिन बाद में अपने वादे से मुकर गई।