राजस्थानः भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पुलिस हिरासत में, आमागढ़ किले पर फहराया झंडा
राजस्थान के आमागढ़ किले में झंडा फहराने का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। आज सुबह जयपुर के भाजपा सासंद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने आमागढ़ किले में मीणा समाज का झंडा फहरा दिया। जिसके बाद सांसद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल कांग्रेस विधायक रामकेश मीणा ने पहले कथित तौर पर आमागढ़ किले पर भगवा झंडा फाड़ दिया था। इसका बदला लेते हुए किरोड़ी लाल मीण ने मीणा समाज का झंडा वहां फहरा दिया। वहीं पुलिस ने एहतियात बरतते हुए उन्हें वहां जाने से मना कर रही थी, लेकिन वह कुछ कर पाती इससे पहले ही उन्होंने वहां झंडा फहरा दिया।
इस घटना के बाद भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने एक वीडियो पोस्ट कर ट्वीट करते हुए लिखा,"मुझे आमागढ़ फोर्ट गिरफ्तार कर लिया गया है।"
बता दें कि राजस्थान में मीणा समाज का एक वर्ग आरएसएस सहित हिंदू संगठनों के साथ संघर्ष कर रहा है। उनका दावा है कि वे हिन्दू नहीं हैं। मीणा समाज की अलग पहचान है। कुछ दिनों पहले मीणा समुदाय के नेता और विधायक रामकेश मीणा द्वारा किले में कथित तौर पर भगवा झंडा फाड़ने की वजह से विवाद खड़ा हो गया था।