Advertisement
25 August 2017

अमित शाह ने शुरू की संसदीय पारी, स्मृति ईरानी ने ली संस्कृत में शपथ

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भ्‍ााजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली। अमित शाह पहली बार राज्यसभा के सांसद बने हैं। दोनों को ही सभापति वेंकैया नायडू ने शपथ दिलाई। स्मृति ईरानी ने संस्कृत में शपथ ली। अमित शाह सांसद बनने से पहले गुजरात विधानसभा में पांच बार विधायक रह चुके हैं।

 

बता दें कि आठ अगस्त को गुजरात में राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए थे। कांग्रेस की शिकायत के बाद दो विधायकों के वोट चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया था। चुनाव में कुल 176 वोट पड़े थे, जिनमें से दो वोट रद्द होने के बाद 174 की काउंटिंग की गई थी।

Advertisement

यहां कांग्रेस के अहमद पटेल ने 44 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार बलवंत राजपूत को शिकस्त दी थी। अमित शाह को 46 वोट मिले थे जबकि बलवंत सिंह राजपूत को महज 38 वोट मिले थे। तो वहीं, स्मृति ईरानी ने भ्‍ाी 46 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थ्‍ाी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Amit Shah, smriti irani, oath, Rajya Sabha MP
OUTLOOK 25 August, 2017
Advertisement