गुजरात चुनाव: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट
भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की आज चौथी लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने पीयूष देसाई को नवसारी से उम्मीदवार बनाया है। लिस्ट में पहले चरण के सभी 89 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है।
BJP releases fourth list, names Piyushbhai Desaai as candidate from Navsari. #GujaratElections2017
— ANI (@ANI) November 21, 2017
वहीं आज अमित शाह चुनाव अभियान के लिए गुजरात के भावनगर पहुंचे।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को भाजपा ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की थी, इसमें 28 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था।
गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा अब तक तीन सूचियां पहले ही जारी कर चुकी है। इससे पहले भाजपा पहली सूची में 70 और दूसरी सूची में 36 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। जबकि 28 उम्मीदवारों का ऐलान तीसरी सूची किया जा चुका है।
इस तरह से भाजपा अब तक कुल 135 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। गुजरात में 188 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 18 दिसंबर को होगी।