Advertisement
21 November 2017

गुजरात चुनाव: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट

File Photo.

भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की आज चौथी लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने पीयूष देसाई को नवसारी से उम्मीदवार बनाया है। लिस्ट में पहले चरण के सभी 89 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है।

वहीं आज अमित शाह चुनाव अभियान के लिए गुजरात के भावनगर पहुंचे।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को भाजपा ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की थी, इसमें  28 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था।

Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा अब तक तीन सूचियां पहले ही जारी कर चुकी है। इससे पहले भाजपा पहली सूची में 70 और दूसरी सूची में 36 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। जबकि 28 उम्मीदवारों का ऐलान तीसरी सूची किया जा चुका है।

इस तरह से भाजपा अब तक कुल 135 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। गुजरात में 188 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 18 दिसंबर को होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP, fourth list, Piyushbhai Desaai, Navsari, amit shah
OUTLOOK 21 November, 2017
Advertisement