Advertisement
27 February 2018

मुजफ्फरपुर हादसा: नौ बच्चों की मौत के जिम्मेदार नेता को भाजपा ने किया निलंबित

FILE PHOTO

मुजफ्फरपुर में नौ बच्चों की मौत के मामले में भाजपा नेता मनोज बैठा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि 24 फरवरी को हुई इस दुर्घटना का आरोप मनोज बैठा पर लगा है। उनके खिलाफ रविवार को गैर इरादतन हत्या की धारा में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।

भाजपा नेता ने शनिवार को मुजफ्फरपुर के बाहरी इलाके में एक सरकारी स्कूल की इमारत के बाहर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बड़े हादसे को अंजाम दिया। इसमें कम से कम नौ बच्चों की मौत हो गई और लगभग 20 लोग घायल हो गए।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भाजपा के बिहार इकाई के उपाध्यक्ष देवेश कुमार ने कहा, "सीतामढ़ी के एक जिला स्तर के कार्यकर्ता मनोज बैठा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छः वर्षों के लिए निलंबित कर दिया गया है।"

Advertisement

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि पुलिस को उनके राजनीतिक जुड़ाव के बावजूद बैठा के खिलाफ "कठोर कार्रवाई" करने का निर्देश दिया गया है।

इधर विपक्षी दल आरजेडी ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया है कि वह बैठा को बचाने की कोशिश कर रही है और आरोप लगाया है कि भाजपा कार्यकर्ता नशे हालत में गाड़ी चला रहा था जबकि राज्य में शराब की बिक्री और उपभोग प्रतिबंधित है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP suspends, party worker, accused of mowing down 9 kids, Muzaffarpur, Manoj Baitha
OUTLOOK 27 February, 2018
Advertisement