Advertisement
24 March 2018

असम में बोले अमित शाह, 'नॉर्थ ईस्ट में इस बार 25 में से 21 सीटें जीतेंगे'

ANI

असम के गुवाहाटी में भजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित किया। अमित शाह ने अपने कार्यकर्ताओं को पार्टी की सबसे बड़ी मजबूती बताया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हम 2019 का लोकसभा चुनाव भी जीतेंगे।

अमित शाह ने नॉर्थ ईस्ट में भाजपा को मजबूत करने का संदेश देते हुए कहा, 'पिछले लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी यहां सिर्फ आठ सीटों पर चुनाव जीती थी लेकिन मैं अपने बूथ कार्यकर्ताओं के दम पर दावा करता हूं कि नॉर्थ ईस्ट में हम इस बार 25 सीटों में से कम से कम 21 सीटें जीतेंगे और फिर से केंद्र में सरकार बनाएंगे।'

अविश्वास प्रस्ताव को किया खारिज

Advertisement

अमित शाह ने तेलुगू देशम पार्टी और वाईएसआर कांग्रेस द्वारा लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा, 'मैं चुनौती देता हूं कि आप शोर-शराबा बंद करिए और सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश करिए, हमारी पार्टी अविश्वास प्रस्ताव के लिए तैयार है।'

कांग्रेस पर साधा निशाना

अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह 'फूट डालो और राज करो' की राजनीति करती है और भाजपा 'सबका साथ सबका विकास' की नीति पर काम करती है। उन्होंने यह भी कहा कि असम ने मनमोहन सिंह को जिताकर भेजा लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए यहां के लिए कुछ नहीं किया।

राहुल गांधी से सवाल

भाजपा अध्यक्ष ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा, 'मैं राहुल जी से सिर्फ इतना पूछना चाहता हूं कि उनकी पार्टी की सरकार ने 10 साल के कार्यकाल में असम के लिए क्या किया है मुझे बता दें।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP, 21 seats, 25 seats, north east, 2019, BJP President, Amit Shah
OUTLOOK 24 March, 2018
Advertisement