03 October 2018
त्रिपुरा: पंचायत उपचुनावों में भाजपा विजयी, 130 सीटों में 113 सीटों पर हासिल की जीत
त्रिपुरा में पंचायत उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा ने ग्राम पंचायत की 130 सीटों में से 113 सीटें जीत ली हैं। प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) जी के राव ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भाजपा पंचायत समिति की सात में से पांच सीटों पर जीत हुई। एसईसी ने बताया कि भाजपा की सहयोगी पार्टी इंडीजीनियस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) ने ग्राम पंचायत की नौ सीटों पर कामयाबी हासिल की।
विपक्षी कांग्रेस और माकपा ने ग्राम पंचायत की चार-चार सीटों पर सफलता पाई। ग्राम पंचायत की 132 सीटों और पंचायत समिति की सात सीटों के लिए उपचुनाव 30 सितंबर को हुआ था। प्रदेश चुनाव आयुक्त ने एक सितंबर को ग्राम पंचायत की 3207 सीटें, पंचायत समिति की 161 सीटें और जिला परिषद की 18 सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की थी।