Advertisement
11 June 2018

नागपुर में भाजपा कार्यकर्ता और उसके चार परिजनों की नृशंस हत्‍या

ANI

महाराष्ट्र के नागपुर में भाजपा कार्यकर्ता कमलाकर पवनकर सहित पांच लोगों की नृशंस हत्‍या का मामला सामने आया है। आराधना नगर में देर रात को घर में घुसे हथियारबंद बदमाशों ने हमला बोल दिया और कमलाकर समेत उनकी पत्‍नी, बेटी, भांजा और मां को मौत के घाट उतार दिया हालांकि इस हमले में कमलाकर की छोटी बेटी और भांजी वैष्‍णवी बच गईं। मौके पर पुलिस मौजूद है। अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं मिला है।

इस हत्‍याकांड से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि कमलाकर घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। आरोप है कि देर रात आए बदमाशों ने जब कमलाकर को मारने की कोशिश की तो उसकी मां उसे बचाने के लिए आई और हमलावरों ने उसे भी कमरे से घसीटकर रसोई में ले जाकर मार दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP, Kamlakar Pawankar, Aradhana Nagar
OUTLOOK 11 June, 2018
Advertisement