Advertisement
17 September 2018

झारखंड: कार्यकर्ता ने भाजपा सांसद निशिकांत दूबे के पैर धोकर पिया पानी

FACEBOOK

झारखंड के गोड्डा में एक कार्यकर्ता द्वारा रविवार को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के पैर धोकर पीने का मामला सामने आने के बाद से विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जानकारी के अनुसार, सांसद निशिकांत दुबे गोड्डा जिले में एक पुल का शिलान्यास करने पहुंचे थे। इसी दौरान पवन साह नाम के बीजेपी कार्यकर्ता ने सांसद के पैर धोकर पी लिया। पैर धोनेवाली तस्वीर अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड करने के बाद से बीजेपी सांसद लोगों के निशाने पर आ गए हैं।

सांसद ने फेसबुक पर अपलोड किया वीडियो

गोड्डा जिले में कलाली से कनभारा के बीच कझिया नदी पर 21 करोड़ की लागत से हाई लेवल पुल बन रहा है, जिसका शिलान्यास करने सांसद निशिकांत दुबे पहुंचे थे। इसी मौके पर गोड्डा प्रखंड के पूर्व महामंत्री पवन कुमार साह मंच पर पहुंचे और सांसद के पैर धो कर पी लिया। सांसद अपने आधिकारिक फेसबुक इस घटना की तस्वीर अपलोड करते हुए लिखा, 'आज मैं अपने आप को बहुत छोटा कार्यकर्ता समझ रहा हूं। बीजेपी के महान कार्यकर्ता पवन साह जी ने पुल की खुशी में हजारों के सामने पैर धोकर पी लिया।’ 

Advertisement

बीजेपी सांसद की सफाई

जब पूरे मामले को लेकर विवाद बढ़ता देख बीजेपी सांसद ने सफाई भी दी। दूबे ने लिखा, 'अपनों में श्रेष्ठता बांटी नहीं जाती और कार्यकर्ता यदि खुशी का इजहार पैर धोकर कर रहा है तो क्या गजब हुआ? उन्होंने जनता के सामने कसम खाया था, उनको ठेस ना पहुंचे सम्मान किए। पैर धोना तो झारखंड में अतिथि के लिए होता ही है, सारे कार्यक्रम में आदिवासी महिलाएं क्या यह नहीं करती हैं? इसे राजनीतिक रंग क्यों दे रहे हैं? अतिथि का पैर धोना गलत है, अपने पुरखों से पूछिए, महाभारत में कृष्णजी ने क्या पैर नहीं धोया था?'

कार्यकर्ता ने क्या कहा

वहीं, इस घटना से संबंधित एक विडियो भी सामने आया है जिसमें पवन साह यह कहते दिख रहे हैं कि उन्होंने इस पुल के बनने पर गांव वालों की तरफ से सांसद के पैर धोकर पीने का वादा उन्होंने किया था।’ शाह ने आगे कहा, 'अब जब पुल का वादा पूरा होने वाला है, इसलिए उन्होंने गांव वालों के सामने सांसद की सहमति से उनके पैर धोए और उसे पीकर अपना किया वादा पूरा किया।


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP worker, BJP Godda, MP Nishikant Dubey, Jharkhand, Godda
OUTLOOK 17 September, 2018
Advertisement